हेरा फेरी के बाबू भैया यानी परेश रावल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
परेश रावल ने अपने घुटने की चोट को जल्दी ठीक करने के लिए यूरिन थैरेपी की थी।
परेश रावल को घातक फिल्म की शूटिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी।
अपना यूरिन पीने की सलाह परेश रावल को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने दी थी।
परेश रावल ने 15 दिनों तक अपना यूरिन बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पिया था।
15 दिनों बाद जब परेश रावल के घुटने की एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए।
आमतौर पर ऐसी चोट को ठीक होने में 2 से ढाई महीने लगते हैं, लेकिन परेश रावल की चोट डेढ़ महीने में ही ठीक हो गई।
अपने यूरिन का सेवन करना परेश रावल का स्वयं का फैसला था। कई बार यूरिन पीने के शरीर पर बुरे प्रभाव होते हैं। डॉक्टर की सलाह के बिना ऐसा बिल्कुल भी न करें।