शेफाली की अस्थियां सीने से लगाकर फूट-फूट कर रोने लगे पति पराग

बिग-बॉस और कांटा लगा गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात निधन हो गया। 

28 जून की शाम शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान भूमि में हुआ। 

आज (29 जून) को शेफाली के पति पराग त्यागी उनकी अस्थियां लेने श्मशान भूमि पहुंचे, जहां वो अस्थियां थामे रो पड़े। 

सामने आए वीडियो में पराग त्यागी ओशिवारा श्मशान भूमि से निकलते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में शेफाली की अस्थियां हैं। 

आज पराग और परिवार शेफाली की अस्थियां लेकर मुंबई स्थित बीच पर पहुंचे, जहां समुद्र की तेज लहरों में उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं।

वहीं, पराग को इस तरह इमोशनल देख फैंस का दिल भी टूट गया है। 

इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें पराग, शेफाली के पार्थिव शरीर के पास बैठकर उनके चेहरे पर हाथ फेरते दिख रहे थे।

<