पंचायत 4 में नजदीक आएंगे सचिव जी और रिंकी?
सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का ट्रेलर जारी हो गया है।
पहले ये सीजन 2 जुलाई को रिलीज होने वाला था, लेकिन अब 24 जून को रिलीज होगा।
ट्रेलर में फुलेरा में चुनावी माहौल तो देखने को मिला ही। साथ ही रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती दिख रही है।
पंचायत सीरीज का पहला सीजन की 2020 में रिलीज हुआ था। पहले सीजन से ही सीरीज लोगों को पसंद आने लगी।
रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी की शुरुआत पहले सीजन से होती है। हालांकि, पहले सीजन में सिर्फ दोनों की मुलाकात ही होती है।
रिंकी और सचिव जी की मुलाकात पहले सीजन के लास्ट एपिसोड में पानी की टंकी के ऊपर होती है। जहां रिंकी छुपकर चाय पीने आया करती है।
दूसरे सीजन में रिंकी और सचिव जी के बीच मुलाकातें शुरू हुईं। हालांकि, ये मुलाकातें सिर्फ किसी काम के बहाने से हुईं।
दोनों के बीच अट्रैक्शन जरूर बढ़ रहा था, लेकिन दोनों में से कोई भी अपने प्यार का इजहार नहीं कर रहा था।
दो सीजन में रिंकी और सचिव जी के बीच प्यार को पनपता देख फैंस ने दोनों की लव स्टोरी को प्रॉपर दिखाने और ज्यादा स्क्रीन स्पेस दिए जाने की मांग की।
इसके बाद तीसरे सीजन में रिंकी और सचिव जी दोनों का एक-दूसरे के प्रति अट्रैक्शन देखने को मिला। दोनों साथ में बाइक से घूमने भी निकले।
अब सीजन 4 में दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ती नजर आ रही है। अब देखना ये होगा कि दर्शकों को ये सीजन कैसा लगता है।
<