April के पहले हफ्ते में OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये फिल्में- वेब सीरीज

अप्रैल के पहले हफ्ते में OTT पर कई फिल्में- वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं।

आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की फिल्म टेस्ट 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें तीन लोगों की कहानी दिखाई गई है जिनका प्रोफेशन बिल्कुल अलग है।

अदृश्यम 2- द इनविजिबल हीरोज एक थ्रिलर सीरीज है, जो 4 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। इसका पहला पार्ट हिट रहा था जिसके बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट ला रहे हैं।

किंग्सटन एक हॉरर तमिल फिल्म है, जो 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब ये 4 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होने जा रही है।

टच मी नॉट एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। ये 4 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

चमक: द कन्क्लूजन का पहला सीजन बहुत पसंद किया जा रहा है। अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है। ये सोनी लिव पर 4 अप्रैल को रिलीज होगी।

<