प्याज के रस से गंजे सिर पर दोबारा निकल आएंगे बाल

बालों के झड़ने की समस्या

तनाव, हार्मोनल बदलाव, पोषण की कमी और प्रदूषण, ये सभी कारण बालों के झड़ने के लिए ज़िम्मेदार हैं।

प्याज का रस क्यों है फायदेमंद?

प्याज में सल्फर होता है जो बालों की जड़ों को मज़बूत करता है, नई ग्रोथ को बढ़ावा देता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।

कैसे बनाएं प्याज का रस?

प्याज को छीलकर पीस लें, फिर मिश्रण को छानकर रस निकालें। इस रस को तुरंत इस्तेमाल करें

कैसे करें इस्तेमाल?

रस को स्कैल्प पर लगाएं, फिर हल्के हाथों से मसाज करें। 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।

फायदे क्या हैं?

बालों का झड़ना कम,नई हेयर ग्रोथ, डैंड्रफ में राहत, स्कैल्प की सफाई, बालों में नैचुरल चमक

ध्यान रखें ये बातें

बदबू से बचने के लिए नींबू या गुलाब जल मिलाएं

<