बिग-बॉस, KKK जैसे शोज करने वाली इस हसीना ने छोड़ी TV इंडस्ट्री !

फिल्मों ही नहीं टीवी की दुनिया में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो बड़े-बड़े शोज में नजर आने के बाद टीवी से अचानक गायब हो गए।

इन्हीं में से एक हैं ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बिग-बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज किए हैं, लेकिन अब कुछ समय से टीवी इंडस्ट्री से गायब हैं।

ये हैं, नायरा बनर्जी, जो लंबे समय से टीवी पर नजर नहीं आई हैं। नायरा को आखिरी बार सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में देखा गया था। 

उन्होंने इसे लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि लंबे समय से वह टीवी इंडस्ट्री से गायब क्यों हैं।

नायरा ने कहा- अलग-अलग किरदार करने को लेकर काफी अडिग हूं। टीवी सीरियल पिशाचिनी के बाद 90 प्रतिशत सुपरनैचुरल शो के ऑफर मुझे मिले थे।

लेकिन मैं उन्हें नहीं करना चाहती थी। मैं इसे बैक-टू-बैक नहीं करना चाहती, क्योंकि टीवी बहुत जल्दी स्टीरियोटाइप हो जाता है।

एक्ट्रेस ने टीवी से दूरी की सबसे बड़ी वजह फीस बताई है। उन्होंने कहा कि लीड एक्टर को मेकर्स उतनी फीस नहीं देना चाहते, जिसके वह हकदार हैं।

उन्होंने कहा कि मैं टीवी नहीं देखती हूं, अब छोटे से गांव की कहानी दिखाना एक ट्रेंड बन गया है और वही घिसी पिटी कहानियां चलती रहती हैं।

वो सभी एक जैसी कहानियां हैं, हालांकि मैं एक गांव की लड़की होने का किरदार निभाना पसंद करूंगी, लेकिन मुझे ऑफर नहीं दिया गया।

एक्ट्रेस नायरा ने आगे कहा कि लोगों को लगता है कि मैं काफी ज्यादा ग्लैमरस हूं, लेकिन मैं एक एक्टर हूं और मैं कोई भी किरदार बखूबी निभा सकती हूं।

<