नीना गुप्ता का दिल वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स पर आया। 1980 के दशक में दोनों का रिश्ता चर्चा का विषय बना।
नीना गुप्ता ने बिना शादी के बेटी मसाबा को जन्म देने का साहसिक निर्णय लिया।
जब समाज ने मुंह मोड़ा, तब सिर्फ सतीश कौशिक ने साथ खड़े होने की बात कही।
उन्होंने मुंबई के एक छोटे फ्लैट से नया जीवन शुरू किया। अकेले अपनी बेटी की परवरिश की। इसके लिए उन्होंने टीवी सीरियल्स में छोटे रोल से शुरुआत की।
सामाजिक धारणाओं के कारण उन्हें फिल्मों में रोल नहीं मिले, लेकिन टीवी में बनी रहीं सक्रिय।
2018 में ‘बधाई हो’ ने किस्मत बदली। नीना ने 'बधाई हो' से शानदार वापसी की और सबका दिल जीत लिया। नीना बेटी मसाबा आज मशहूर डिज़ाइनर हैं।
वहीं 'पंचायत' से उन्होंने हर भारतीय के दिल में एक अलग जगह बनाई। इसमें उन्होंने मंजू देवी का किरदार निभाया। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
<