Cannes 2025: नैंसी त्यागी ने इस जुगाड़ से 1 महीने में बना दी ड्रेस
नैंसी त्यागी ने क्रिस्टल-पर्ल वाली स्टनिंग ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर छाईं।
इस खास ड्रेस को डिजाइन करने में सिर्फ 30 दिन लगे, लेकिन लुक बेहद शानदार बना।
फेस्टिवल के नए ड्रेस रूल्स के चलते लॉन्ग ट्रेल पर बैन लग जाने के बाद नैंसी ने उसे ओवरकोट की तरह स्टाइलिश तरीके से कैरी किया।
सिल्वर-बेज कलर वाली इस ड्रेस पर क्रिस्टल और मोतियों की एम्बेलिशमेंट की गई, जिसमें कुछ डिटेल्स लटकन की तरह भी थीं।
बेज कलर के पफी स्लीव्स वाले ओवरकोट ने पूरे लुक को ग्लैमरस और ड्रामेटिक बना दिया।
सिल्वर क्लच, शाइनी हील्स और गोल्डन ईयरकफ्स ने लुक को और भी मैच्योर बनाया।
मिडिल पार्टीशन वाले बन, ग्लॉसी लिप्स और शिममर आइ मेकअप ने ब्यूटी लुक को कम्पलीट किया।
ड्रेस का कलर नैंसी की माँ का पसंदीदा शेड था, जिसे उन्होंने खासतौर पर चुना।
ड्रेस की ट्रेन को ओवरकोट स्टाइल में कैरी करके नैंसी ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई।
<