बनारसी साड़ी- बनारसी साड़ियां अपनी जरी, रेशम और कढ़ाई के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। शादी, पार्टी से लेकर किसी फॉर्मल इवेंट तक में इस साड़ी को बेझिझक पहना जा सकता है।
शिफॉन साड़ी- शिफॉन की साड़ियां अपने हल्के, फ्लोइंग और आरामदायक कपड़े के लिए जानी जाती हैं। ज्यादातर इनपर प्रिंट्स, एम्ब्रॉयडरी या स्टोन वर्क होता है, जो इसे और भी खूबसूरत बना देता है। शिफॉन की साड़ियां पार्टीज, फंक्शन और ऑफिस में पहनने के लिए परफेक्ट हैं।
कॉटन साड़ी- गर्मियों के मौसम में तो कॉटन की साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद होती हैं। ये बिल्कुल भारी नहीं होती और कॉटन का कपड़ा भी काफी आरामदायक होता है। इन्हें ऑफिस या रोजमर्रा के कामों के लिए भी पहना जा सकता है, क्योंकि इन्हें कैरी करना बहुत आसान होता है।
लिनेन साड़ी- ये नेचुरल फैब्रिक से बनाई जाती हैं। इसलिए इन्हें पहनना काफी आरामदायक होता है। गर्मियों के लिए ये लिनेन की साड़ियां भी परफेक्ट होती हैं। इनकी खास बात यह है कि इन्हें कैजुअल और फॉर्मल, दोनों ही तरह के इवेंट्स में पहना जा सकता है।
कांजीवरम साड़ी- कांजीवरम साड़ी अपने सिल्क और जरी वर्क के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इस साड़ी को पहनकर एकदम रॉयल फील आता है। इसलिए शादी जैसे फंक्शन्स के लिए यह साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है।