मुकेश अंबानी ने यहां से ली इंजीनियरिंग की डिग्री, यमन में हुआ जन्म

क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं हुआ है?

जी हां भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं बल्कि ब्रिटिश क्राउन कॉलोनी अदन (वर्तमान में यमन) में हुआ था। उनका का जन्म 19 अप्रैल, 1957 को यमन में हुआ था।

मुकेश की शिक्षा मुंबई के हिल ग्रेंज हाई स्कूल से हुई और फिर उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT) से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली।

बाद में उन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए किया, लेकिन 1981 में भारत लौटकर पिता के साथ व्यवसाय में शामिल हो गए।

1980 के दशक में भारत में पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर उभर रहा था, और यहीं से मुकेश अंबानी की कारोबारी यात्रा शुरू हुई। उन्होंने रिलायंस को टेक्सटाइल कंपनी से पेट्रोकेमिकल्स और रिफाइनिंग में बदला।

साल 2002 में पिता धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद मुकेश अंबानी ने रिलायंस की कमान संभाली थी। तब से लेकर अब तक मुकेश अंबानी ने कभी पीछ मुड़कर नहीं देखा है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अब 92.1 अरब डॉलर पहुंच गई है। इसके साथ ही दुनिया के अमीरों की सूची में वे 16वें नंबर पर आ गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.52 अरब डॉलर की तेजी आयी है।

<