आषाढ़ माह में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस माह मध्य प्रदेश के ये प्रसिद्ध मंदिर जरूर घूमने जाएं।
जामसांवली हनुमान धाम- छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में हनुमान जी का एक बेहद चमत्कारी मंदिर मौजूद है। ये मंदिर बेहद खास हैं। यहां राम भक्त हनुमान की करीब 15 फीट की मूर्ति निद्रा अवस्था में विराजमान हैं।
हड्डी जोड़ने वाले हनुमान- कटनी जिले से करीब 35 किमी दूर मोहास गांव में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर हैं। इस मंदिर को हड्डी जोड़ने वाले हनुमान धाम के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर के इस चमत्कार के कई लोग साक्षी हैं।
सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान- शाजापुर जिले के बोलाई गांव में सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर मौजूद है। करीब 600 साल पुराना यह मंदिर अपने चमत्कारी किस्सों के लिए जाना जाता है। खेड़ापति हनुमान मंदिर रतलाम-भोपाल रेलवे ट्रेक के बीच बोलाई स्टेशन से करीब 1 किमी की दूरी पर मौजूद है।
उल्टे हनुमान- इंदौर शहर से करीब 30 किमी दूर सांवेर गांव में हनुमान जी की बेहद विलक्षण प्रतिमा स्थापित है। प्राय: देश के हर मंदिर में हनुमान जी की सीधी प्रतिमा स्थापित है, लेकिन सांवेर गांव में हनुमान जी की उल्टी प्रतिमा स्थापित है। दुनिया भर में उल्टे हनुमान वाली ये इकलौती प्रतिमा है।
छींद वाले हनुमान- रायसेन जिले की बरेली तहसील के ग्राम छींद में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। यहां हनुमान जी छींद वाले हनुमान के नाम से जाना जाता है। करीब 200 साल पुराने मंदिर में हनुमान जी एक पीपल के पेड़ के नीचे विराजमान हैं।