क्या आप जानते हैं? ये है MP का सबसे ऊंचा स्थान, जहां गर्मियों में भी मिलती है ठंडी राहत!
धूपगढ़ चोटी, सतपुड़ा की गोद में बसी, मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची जगह है। इसकी ऊंचाई 1,352 मीटर है।
पचमढ़ी के पास स्थित धूपगढ़ से सूर्योदय और सूर्यास्त का जादुई नज़ारा देखने को मिलता है।
यहां की ट्रेकिंग रूट रोमांच से भरा है और चोटी तक पहुंचने में सिर्फ 2–3 घंटे लगते हैं।
गर्मियों में भी यहां का मौसम ठंडा और सुकूनभरा रहता है, जो नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है।
धूपगढ़ के शांत वातावरण और हरी-भरी घाटियों में खो जाइए। यहां हर मौसम में अलग नजारा देखने को मिलता है।
यहां हर साल हजारों पर्यटक यादगार अनुभव के लिए सुकून और शांति की तलाश में आते हैं।
धूपगढ़ मध्य प्रदेश का गौरव है, जहां प्रकृति मुस्कुराती है और मन को सुकून मिलता है।
Learn more
<