मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूट्यूब चैनल Curly Tales के एक वीडियो में बताया कि उन्हें खाने में क्या-क्या पसंद है।
सीएम मोहन यादव से सवाल किया गया कि पोहा-जलेबी और दाल-बाफले में से क्या खाना पसंद करेंगे ?
सीएम मोहन ने कहा कि एक नाश्ते का आइटम है और दूसरा खाने का। नाश्ते में पोहा-जलेबी और खाने में दाल-बाफले खाएंगे।
सीएम मोहन यादव से सवाल किया गया कि कढ़ी-चावल और भुट्टे का कीस में से क्या खाना पसंद करेंगे ?
सीएम मोहन ने हंसते हुए कहा कि कहां लगे हो कढ़ी-चावल में, भुट्टे का कीस मिल जाए तो दुनिया भूल जाए आदमी।
सीएम मोहन यादव से सवाल किया गया कि आलू-टमाटर की सब्जी और बैंगन भर्ता में से क्या खाना पसंद करेंगे ?
सीएम मोहन यादव ने बताया कि वे आलू-टमाटर की सब्जी खाना पसंद करेंगे।
सीएम मोहन यादव से सवाल किया गया कि घी के तड़के वाली मिक्स वेज या सेव-टमाटर में से क्या खाना पसंद करेंगे ?
सीएम मोहन यादव का जवाब था सेव-टमाटर। उन्होंने हंसते हुए कहा कि सेव मिल जाए आदमी को तो सब्जी भूल जाता है, मालवा का आदमी है।