मई के महीने में रिलीज हो रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज

साल 2018 में अजय देवगन स्टारर रेड रिलीज हुई थी, जिसका सीक्वल 1 मई 2025 को रिलीज हो रहा है। अजय देवगन, वाणी कपूर लीड रोल में हैं, वहीं रितेश देशमुख विलेन के किरदार में होंगे।

Raid 2

'रेड 2' का सामना बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' से होगा। ये 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

The Bhootni

साउथ स्टार नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस भी 1 मई को ही दस्तक दे रही है। शैलेश कोलानू के डायरेक्शन वाली ये तेलुगु फिल्म एक क्राइम और एक्शन-थ्रिलर है।

HIT: The Third Case

1990 के गोवा में सेट ये फिल्म एक कस्टम्स ऑफिसर कॉस्टाओ की कहानी है, जो ड्रग लॉर्ड को मारने के बाद फंस जाता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार परफॉर्मेंस के साथ ये फिल्म 1 मई को जी5 रिलीज होगी।

Costao

अन्ना केंड्रिक और ब्लेक लाइवली की डार्क कॉमेडी थ्रिलर। इटली में शादी के दौरान मर्डर मिस्ट्री आपको काफी उलझाने वाली है। ये 1 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

Another Simple Favor

ये प्यार, धोखा और मर्डर मिस्ट्री से भरा क्राइम ड्रामा है। सस्पेंस से भरी ये सीरीज 1 मई 2025 को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी

Black White & Gray: Love Kills

महिमा नांबियार स्टारर मलयालम कॉमेडी फिल्म में एक लड़का अपने भाई के दोस्तों के साथ मजेदार मिशन पर निकलता है। ये भी 1 मई को जी5 पर रिलीज होगी।

Bromance

एक महिला की फर्जी पहचान और क्राइम नेटवर्क की सच्ची कहानी है। क्राइम डॉक्यूमेंट्री लवर्स के लिए सस्पेंस से भरी सीरीज 1 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Angi: Fake Life, True Crime

निमरत कौर और रिद्धि डोगरा की थ्रिलर सीरीज, जो बीकानेर के शाही परिवार में हत्या के बाद सत्ता की जंग और रहस्य दिखाती है। ये 2 मई 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Kull: The Legacy of the Raisingghs

नितिन और श्रीलीला की तेलुगु एक्शन-रोमांस फिल्म। स्टाइलिश किरदार, एक्शन और ड्रामे का धमाल। थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर गर्दा उड़ाने आ रही है। ये 2 मई 2025 को जी5 पर रिलीज होगी।

Robinhood

बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 9 मई को थिएटर में रिलीज होगी।

Bhool Chuk Maaf 

सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली स्टारर मूवी केसरी वीर ऐतिहासक बैक ग्राउंड पर बेस्ड है। ये फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होगी। 

Kesari Veer

पुलकित सम्राट और ईसाबेल कैफ की फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' भी 16 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म से कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल डेब्यू करने जा रही हैं।

Suswagatam Khushamadeed

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की कॉमेडी हॉरर ड्रामा कंपकंपी का डायरेक्शन संगीथ शिवन ने किया है। ये फिल्म 23 मई को रिलीज होगी।

Kapkapiii 

सोनाक्षी सिन्हा स्टारर मूवी को उनके भाई और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Nikita Roy and the Book of Darkness

<