इन आसान टिप्स से बारिश के मौसम में सफेद जूतों को रखें साफ

बारिश के मौसम में जूतों को साफ रखना एक बड़ा चैलेंज है होता है। आइए सफेद जूतों को साफ करने का आसान तरीका जानते हैं।

वैसे बाकी जगह तो आप व्हाइट शूज अवॉइड कर सकते हैं, लेकिन स्कूल में सफेद यूनिफॉर्म के दिन व्हाइट शूज पहनना मजबूरी हो जाती है। ऐसे में ये तीन टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं-

टूथ पेस्ट- जूतों को पहले तो गीले कपड़े से साफ कर लें। इसके बाद आप उस पर किसी ब्रश की मदद से टूथपेस्ट लगाएं औऱ थोड़ी देर रख दें। जब पेस्ट सूख जाए तब फिर ब्रश की मदद से जूतों को घिसें और पानी से धो लें।

नेल पेंट रिमूवर- ये बारिश के दाग हटाने में कारगर है। एक रूई की मदद से पूरे जूते पर नेल पेंट रिमूवर लगाकर रख दें। इसके बाद साबुन और पानी से जूते धो दें। जूते एकदम साफ हो जाएंगे।

विनेगर और बेकिंग सोडा- विनेगर में बेकिंग सोडा मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को जूतों पर अच्छे से  रगड़ कर लगा दें। कुछ देर जूते सूखने रख दें, जब पेस्ट सूख जाए तब इसे टूथब्रश की मदद से घिसते हुए धो लें।

नींबू का रस- नींबू का रस नेचुरल ब्लीच है। जो चुटकी में जिद्दी दाग धब्बे मिटा देता है। जूते ज्यादा गंदे हो गए हों तो नींबू का रस निचोड़कर सीधे रूई से जूतों पर लगाएं और यदि दाग हल्का हो तो नींबू का रस पानी में घोलकर भी लगा सकते हैं।

<