ये हैं यूपी के 5 सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल, इस मॉनसून जरूर घूमने जाएं

उत्तर प्रदेश काशी विश्वनाथ, मथुरा कृष्ण जन्मस्थान और श्रीराम नगरी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी, कि यहां पर आपको कई ऐसे शानदार वाटरफॉल देखने को मिलेंगे, जहां पहुंचकर लगेगा कि आप किसी हिल स्टेशन पर आ गए हैं।

लखनिया हिल्स एंड वॉटरफॉल- ये वाटरफॉल वाराणसी से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में लखनिया घाटी के किनारे स्थित है। झरने की ऊंचाई 150 मीटर है।

विन्धम वॉटरफॉल- हरे-भरे हरियाली और चट्टानी इलाके के बीच यूपी की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर विन्धम वाटरफॉल आज भी लोगों को अपनी ओर खींचता है। यह वाटरफॉल मिर्जापुर जिले में वाराणसी के पास है।

राजदरी वॉटरफॉल- राजदरी वाटरफॉल वाराणसी से 60 किलोमीटर दूर चंदौली में स्थित है। ये खूबसूरत वाटरफॉल शहरवासियों के बीच एक फेमस पिकनिक स्पॉट भी है। चट्टानों से गिरता हुआ ये खूबसूरत वाटरफॉल आंखों को काफी सुख देता है, वहीं इसके आसपास के हरे- भरे जंगल वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

बोकरिया वॉटरफॉल- यूपी के मिर्जापुर शहर से 9 किमी दूर स्थित बोकरिया वाटरफॉल एक खूबसूरत और घूमने लायक जगह है। मानसून में इस वाटरफॉल की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

मुक्खा वॉटरफॉल- मुक्खा वाटरफॉल (Mukkha Waterfall) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में है। जहां पहुंचकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यूपी में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन जैसे झरने भी होते हैं।

<