गुड़हल में नहीं आ रहे फूल ? तो बारिश में अपनाएं ये देसी जुगाड़

कीड़ों की वजह से रुकती है ग्रोथ

बरसात में गुड़हल के पौधे पर मिल्ली बग, चींटियां और हरे कीड़े हमला करते हैं। फूल कम आते हैं, पत्तियां मुरझा जाती हैं

Surf है असरदार घरेलू उपाय

घर में रखा वाशिंग पाउडर (जैसे Surf) इन कीटों को मारने में मदद करता है। यह एक नेचुरल पेस्ट कंट्रोल की तरह काम करता है

कैसे बनाएं घोल?

1 चम्मच वाशिंग पाउडर, 1 लीटर पानी में अच्छी तरह घोलें और स्प्रे बोतल में भर लें।

सही तरीका और समय

छिड़काव शाम को करें और अगली सुबह हल्का पानी दें फिर मिट्टी न मिलाएं, वरना pH बिगड़ सकता है।

असर और दोहराव

1-2 बार के छिड़काव से ही कीट मर जाते हैं। फिर भी असर न दिखे तो 3-4 दिन बाद दोहराएं।  

फूल ही फूल नजर आएंगे

Surf से कीड़े खत्म होंगे, पौधा तेजी से बढ़ेगा और पत्तियों से ज्यादा फूल दिखेंगे।  

<