मानसून में क्यों टूटते हैं बाल?
बारिश का पानी प्रदूषित होता है, जिससे स्कैल्प में इन्फेक्शन और बालों में डैमेज होता है। नमी और गंदगी के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं।
भीगे बालों को ऐसे करें साफ
बारिश में भीगने के बाद बालों को तुरंत साफ पानी से धोएं। शैंपू को 2-5 मिनट तक लगा कर धीरे-धीरे मसाज करें और फिर अच्छी तरह धो लें।
बाल सुखाने का सही तरीका
तौलिए से बालों को हल्के हाथ से सुखाएं। फिर बालों को खुला छोड़कर नेचुरल तरीके से सूखने दें। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
ऑयल मसाज है जरूरी
गुनगुने नारियल या सरसों के तेल में थोड़ा नींबू मिलाएं। फिर बालों की जड़ों में हल्के हाथ से मालिश करें।
गीले बालों से दूरी रखें
बालों को ज्यादा देर तक गीला न रहने दें। गीले बालों में कंघी भी न करें, इससे बाल और टूट सकते हैं।
कंडीशनिंग और हेयर मास्क लगाएं
हर शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें। सप्ताह में 1 बार प्रोटीन और केराटिन युक्त हेयर मास्क लगाएं।
<