बारिश के मौसम में फ्रिजी बालों से ऐसे पाएं छुटकारा

बारिश का मौसम जितना सुहाना होता है, उतना ही हमारे बालों के लिए चुनौतियां भी लेकर आता है। मानसून की नमी और चिपचिपाहट से बाल अक्सर रूखे, बेजान और उलझे हुए (Frizzy) हो जाते हैं। आइए जानते हैं बारिश के मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें।

सिल्क का तकिया- रात को सोते समय आपके बालों का आपके तकिए से घर्षण होता है। कॉटन के तकिए आपके बालों से नमी छीन लेते हैं, जिससे वे रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं। वहीं, सिल्क के तकिए बालों पर कम घर्षण पैदा करते हैं और उनकी नमी बनाए रखने में मदद करते हैं।

कॉटन टी-शर्ट का यूज करें- नहाने के बाद अक्सर हम अपने बालों को तौलिये से रगड़ कर सुखाते हैं। तौलिये का खुरदुरा कपड़ा बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाता है और उन्हें फ्रिजी बना देता है। इसकी जगह, अपने बालों को सुखाने के लिए एक पुरानी कॉटन टी-शर्ट का इस्तेमाल करें।

ऐसे करें ब्लो ड्राई- अपने बालों को पूरी तरह से हवा में सुखाने के बजाय, उन्हें हल्का सूखने दें और फिर ब्लो ड्रायर की ठंडी सेटिंग पर सुखाएं। ठंडी हवा बालों के क्यूटिकल्स को बंद करने में मदद करती है, जिससे वे कम फ्रिजी दिखते हैं।

लकड़ी की कंघी से बाल बनाएं- प्लास्टिक की कंघी बालों में स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी पैदा करती है, जिससे बाल फ्रिजी हो जाते हैं और टूटते भी हैं। इसकी जगह, चौड़े दांतों वाली लकड़ी की कंघी का यूज करें। लकड़ी की कंघी स्टैटिक चार्ज नहीं बनाती और बालों को धीरे से सुलझाती है, जिससे बाल कम टूटते हैं और फ्रिजी नहीं होते।

ठंडे पानी से बाल धोएं- गर्म पानी आपके बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है, जिससे बाल अपनी प्राकृतिक नमी खो देते हैं और फ्रिजी हो जाते हैं। अपने बालों को शैम्पू करते समय ठंडे पानी या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और कंडीशनर लगाने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोएं।

<