जब आप 30 साल की उम्र के आसपास होते हैं तो कई जिम्मेदारी भी बढ़ती हैं।
करियर, शादी, परिवार से जुड़ी जिम्मेदारी के बीच पैसे से जुड़ी समझदारी आपको बेहतर बना सकती है।
अगर आप 30 साल की उम्र में पैसे को लेकर सही फैसला लेते हैं तो आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा।
सबसे पहले आपको एक स्मार्ट फाइनेंशियल प्लान बनाने की जरूरत है। आपको खर्च, सेविंग और रिटायरमेंट का प्लान बना लेना है।
इमरजेंसी फंड बेहद जरूरी है। खर्च के अलावा कुछ पैसे अलग रखें जो आपात स्थिति में काम आएंगे।
रियल एस्टेट, म्यूचुअल फंड, इक्विटी, बॉन्ड, बीमा, हर चीज को बैलेंस करके इन्वेस्टमेंट करें।
अगर आपने कोई लोन लिया है तो उसे जितना जल्दी हो सके चुका दें। ब्याज देने की बजाय वो पैसे भी सेव करें।