Miss World 2025: इन 5 इवेंट्स के बाद 108 में से चुने जाएंगे टॉप 40 कंटेस्टेंट
मिस वर्ल्ड 2025 का मुख्य इवेंट शनिवार (17 मई) से शुरू हो गया। पहला चैलेंज स्पोर्ट्स राउंड हैदराबाद के गाचीबौली स्टेडियम में आयोजित हुआ।
इसमें 108 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जहां बैडमिंटन, शतरंज, बास्केटबॉल, फुटबॉल, शटल रन, शॉट पुट, 20m बीप टेस्ट और योग जैसे इवेंट्स हुए।
भारत की नंदिता गुप्ता ने बैडमिंटन में प्रदर्शन किया। हालांकि, मिस एस्टोनिया (एलिस रैंडमा) ने ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाकर गोल्ड मेडल जीता।
1999 के बाद पहली बार एस्टोनिया की प्रतिभागी टॉप-10 (यूरोप) में पहुंची।
26 मई तक 5 और इवेंट्स होंगे, जिसमें कॉन्टिनेंटल फाइनल, टैलेंट फाइनल, हेड-टू-हेड चैलेंज, फैशन चैलेंज, ब्यूटी विद अ परपज जैसे इवेंट्स होंगे।
वहीं, इसका ग्रैंड फिनाले 31 मई को होगा। बेस्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों के पर्सनल इंटरव्यू लिए जाएंगे।
हालांकि, किसके इंटरव्यू चल रहे हैं, यह सार्वजनिक नहीं किया जाता है। फिनाले के दिन अंतिम 40 प्रतिभागियों का अनाउंसमेंट होगा।
<