हाथों में तिरंगा लिए मिस वर्ल्ड के मंच पर नंदिनी गुप्ता ने दिखाई भारत की झलक

10 मई को हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 के शानदार उद्घाटन समारोह ने सभी का ध्यान खींचा। 

110 देशों की प्रतिभागियों ने अपने-अपने राष्ट्रीय परिधानों में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

7 मई से 31 मई तक चलने वाले इस महोत्सव में चारमीनार, नागार्जुनसागर दर्शन और चौमहल्ला पैलेस में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इसके बाद 31 मई को नई मिस वर्ल्ड का चयन किया जाएगा। 

इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता ने तिरंगा थामकर देश का गौरव बढ़ाया। 

कोटा की नंदिनी का पारंपरिक लहंगा-चोली वाला लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

उन्होंने डिजाइनर गौरांग शाहर का खास जुगलबंदी जामदानी लहंगा पहना था, जो महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत करता था। 

ऑफ-व्हाइट लहंगे पर लाल ब्लाउज और दुपट्टे का कॉम्बिनेशन, साथ ही बांगड़ी मोर बॉर्डर का डिजाइन सभी का ध्यान खींचने में सफल रहा। 

नंदिनी ने दक्षिण भारतीय शैली की ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को और भी खास बना दिया। 

चांद-सूरज और मोर वाला नेकलेस, कमरबंद, शीशपट्टी और कड़े ने उनके पारंपरिक अंदाज को पूरा किया। 

बता दें कि नंदिनी 21 साल की हैं और उन्होंने 2023 में फेमिला मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था।

कोटा की रहने वाली नंदिनी एक किसान फैमिली से विलोंग करती हैं

मिस वर्ल्ड 2025 के मंच में भारत की नंदिनी गुप्ता 100 से ज्यादा देशों की सुंदरी से मुकाबला करेंगी।

<