Miss World 2025 के फिनाले में ये आउटफिट पहनेंगी भारत की नंदिनी गुप्ता

मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 मई को आयोजित होने जा रहा है।

इस दौरान पहली बार एक ही मंच पर भारतीय पारंपरिक बुनाई वाले परिधानों की विरासत देखी जाएगी।

ग्रैंड फिनाले में 108 प्रतिभागी मौजूद होंगी, जो कुल 242 ड्रेस पहनेंगी। हालांकि फिनाले टॉप-40 प्रतिभागियों में ही होगा। 

इनमें भारत की नंदिनी गुप्ता भी शामिल हैं। टॉप 40 प्रतिभागी तेलंगाना की पोचमपल्ली इकत, नारायणपेट और गोल्लाभामा जैसी हथकरघा कलाओं से बने परिधान पहनकर रैंप पर नजर आएंगी। 

इन 242 ड्रेस को डिजाइनर अर्चना कोचर ने तैयार किया है, जिनमें चारमीनार और गोलकुंडा जैसे ऐतिहासिक स्थलों की झलक है। 

हर ड्रेस में 4 ग्राम सोने के धागे और असली मोती जड़े गए हैं, जो समृद्धि और पवित्रता का प्रतीक हैं। इन्हें 723 कारीगरों ने एक महीने में हाथ से बुना है। 

भारत की नंदिनी गुप्ता 'शक्ति' थीम वाली काउचर ड्रेस पहनेंगी, जो महिला सशक्तिकरण और भारतीय परंपरा को दर्शाती है। 

ये सभी परिधान प्राकृतिक रंगों, स्थानीय कपड़ों और जीरो वेस्ट तकनीक से बने हैं। 

इवेंट के बाद इन ड्रेस को जुहू स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचा जाएगा और इसकी आय तेलंगाना के बुनकरों और महिला कारीगरों को दी जाएगी।  

<