31 मई को हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इससे पहले प्री-फाइनल इवेंट 'मल्टीमीडिया चैलेंज' हुआ। जिसमें 4 विजेताओं को सीधे टॉप 40 क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिल गया है।

एशिया-ओशिनिया की स्टार - ओपल सुचाता (थाईलैंड)

ओपल सुचाता ने मल्टीमीडिया चैलेंज जीतकर टॉप 40 में जगह बनाई है।  इमोशनल वीडियो और सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका दिल जीता। थाईलैंड की ये ब्यूटी क्वीन नंदिनी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

यूरोप की एंड्रिया निकोलिक (मोंटेनेग्रो)

एंड्रिया निकोलिक का वीडियो क्रिएटिविटी और प्रोडक्शन क्वालिटी में शानदार रहा। उनके व्लॉग में यूरोपीय संस्कृति और व्यक्तिगत संघर्ष की झलक देखने को मिली।  फिनाले में ये भी नंदिनी टक्कर दे सकती हैं।

अमेरिका की मायरा डेलगाडो 

मायरा डेलगाडो ने अपने देश की सांस्कृतिक झलक और सौंदर्य को खूबसूरती से दिखाया। जिसमें ग्लैमर और सोशल वर्क का बेहतरीन मिश्रण पेश किया। फिनाले में स्टाइल और स्मार्टनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है।  

किसके सिर सजेगा ताज?

31 मई, हैदराबाद में ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। देखना होगा कि  क्या भारत की नंदिनी गुप्ता फिर से इतिहास रचेगी ? या फिर बाज़ी मारेंगी विदेशी सुंदरियां?

<