स्किन केयर रूटीन के लिए कई प्रोडक्ट्स खरीद-खरीद कर थक गए हैं, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं मिला? केसर और दूध आपकी मदद कर सकते हैं।
रंग साफ होता है- नियमित रूप से दूध का इस्तेमाल आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। वहीं केसर पिगमेंटेशन और डलनेस को कम करती है, इससे त्वचा का रंग साफ होता है।
डार्क स्पॉट्स को कम करता है- केसर का नियमित रूप से उपयोग स्किन टोन को समान करता है।
त्वचा को हाईड्रेट और सॉफ्ट करता है- केसर त्वचा से ड्राइनेस हटाकर उसे सॉफ्ट करने में मदद करती है। वहीं दूध स्किन को हाईड्रेटेड रखता है।
एजिंग के लक्षणों को कम करता है- केसर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करके त्वचा की कोमलता को सुधारते हैं और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करते हैं।
सेंसिटिव स्किन को शांति पहुंचाता है- सेंसिटिव स्किन के लिए केसर बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि इसमें एंटीइंफ्लेमेट्ररी गुण होते हैं जो स्किन रेडनेस और इरिटेशन को कम करने में मदद करते हैं।
ऑइली स्किन वाले ध्यान रखें- कच्चा दूध आपकी त्वचा के पोर्स को बंद कर सकता है। इसलिए ऑइली स्किन वालों और जिन्हें मुंहासे की समस्या है, वे इसका इस्तेमाल करने से बचें।