मानसून में घूमने के लिए ये हैं भारत की 7 बेस्ट जगहें
भारत का स्कॉटलैंड कूर्ग, कर्नाटक
मानसून में आप हरियाली से ढकी पहाड़ियां, कोडागु की ताज़ा हवा और कॉफी की खुशबू से महकी वादियों में घूम सकते हैं।
वैली ऑफ फ्लावर्स, उत्तराखंड
मानसून में इस घाटी में 500 से ज्यादा रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं। जंगली टी ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है ।
लद्दाख, जम्मू-कश्मीर
मानसून में कम भीड़ और साफ आसमान लद्दाख की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। बाइक ट्रिप और हनीमून के लिए बेस्ट।
उदयपुर, राजस्थान
पिछोला झील, सिटी पैलेस और मानसून पैलेस के दृश्य इसे मानसून में घूमने के लिए एक रॉयल अनुभव बना देते हैं।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
चाय के बागान, टॉय ट्रेन और बादलों से ढकी पहाड़ियां इस जगह को मानसून में और भी मनमोहक बनाती हैं।
मेघालय
झरनों, जीवित पुलों और हरियाली से भरपूर मेघालय, मानसून में ट्रैवलर्स का ड्रीम डेस्टिनेशन है।
गोवा
साओ जोआओ जैसे कल्चरल फेस्टिवल्स, शांत बीच और रोमांटिक मौसम इसे जुलाई में घूमने के लिए बेहतरीन बनाते हैं।
<