महक और परी नाम से मशहूर इनफ्लुएंसर को आपत्तिजनक कंटेंट बनाना महंगा पड़ गया।
यूपी में संभल पुलिस ने महक-परी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
महक और परी रील में गालियां देती थीं और अश्लील इशारे करती थीं।
पुलिस ने महक और परी के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत के बाद एक्शन लिया है।
संभल पुलिस ने महक और परी को अरेस्ट कर लिया है। दोनों के साथ एक युवती और एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
महक और परी संभल के शहवाजपुर गांव की रहने वाली हैं।
पुलिस ने जब महक और परी के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले तो पूरी प्रोफाइल अश्लील कंटेंट्स से भरी पड़ी थी।