मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सितारों की रौनक बॉलीवुड के कई सितारे मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे। ग्लैमर और रॉयल्टी का शानदार संगम देखने को मिला।

करीना कपूर का रॉयल अंदाज़ व्हाइट अनारकली सूट और स्लीक हेयर बन में करीना कपूर किसी डीवा से कम नहीं लगीं। उनका ग्लोइंग मेकअप और रॉयल स्टाइल सबका दिल जीत गया।

नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही एंट्री नीता अंबानी शिमरी साड़ी में और राधिका मर्चेंट ट्रेडिशनल लुक में पार्टी की लाइमलाइट बन गईं। दोनों का रॉयल ग्रेस देखते ही बनता था।

मलाइका ने बढ़ाया ग्लैमर  मलाइका अरोड़ा शिमरी लहंगे में बेहद ग्लैमरस दिखीं।

माधुरी की सादगी का जलवा करण जौहर के साथ माधुरी दीक्षित ब्लू साड़ी में सादगी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

<