नवरात्रि में कुट्टू का आटा की असली-नकली होने की करें पहचान

मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से आपको पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। पेट में गैस, अपच और एसिडिटी आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं। आइए कुट्टू के आटे की पहचान कैसे करें जानें।

कुट्टू के आटे को जब भी खरीदें तो सबसे पहले उसके रंग को जरूर चेक कर लें। मिलावटी कुट्टू के आटे का रंग बदल जाता है। असली कुट्टू के आटे का रंग भूरा होता है।

आटा खरीदते समय उसको सूंघ कर जरूर देख लें। अगर म‍िलावटी हुआ तो उसमें से दुर्गंध आएगी।

आटा अगर गूंथते समय बिखर रहा हो या ज्यादा चिकना हो रहा है तो समझ जाएं कि ये म‍िलावटी हो सकता है।

<