बच्चे के कान छिदवाने से पहले जान ले ये खास बातें

यदि आप अपने बच्चे के कान छिदवाने का विचार बना रहे हैं तो इन बातों के बारे में जरूर जान लें।

सही उम्र- बच्चों के कान छिदवाने की सबसे सही उम्र 6 महीने के बाद की होती है। यदि आप बच्चे के जल्दी से जल्दी कान छिदवाना चाहते हैं तो करीब 3.5 साल की उम्र सही है। साथ ही ध्यान रखें कि बच्चे को 3 DTP वैक्सीन लगी हों।

किससे छिदवाएं- कान छिदवाने के लिए हमेशा किसी प्रमाणित डॉक्टर के पास जाएं। लोकल ज्वेलर्स या पारंपरिक तरीके अपनाने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही बच्चे के कान में गलत तरीके से छेद हो सकता है, जिससे दर्द, सूजन या लंबे समय तक परेशानी हो सकती है।

कान छिदवाने के पहले क्या करें- कान छिदवाने से पहले आप बच्चे के कान पर नमिंग क्रीम लगा सकते हैं या थोड़ी देर बच्चे के कान पर बर्फ से मालिश कर सकते हैं। ऐसा करने बच्चे का से कान सुन्न हो जाएगा, जिससे उसे ज्यादा दर्द नहीं होगा।

कौन सी बालियां पहनाएं- बच्चे को जो स्टड या बालियां पहनाई जा रही हैं, वे हाइपोएलर्जेनिक हों। आप गोल्ड, सिल्वर या सर्जिकल स्टील वाली बाली पहना सकते हैं।

कान छिदवाने के बाद क्या करें- छेद वाली जगह को 6 हफ्तों तक दिन में दो बार एंटीसेप्टिक से साफ करें। बच्चे के हाथों को साफ रखें ताकि वह कान को छूकर संक्रमण न फैलाएं। किसी भी तरह की लालिमा, मवाद या सूजन दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

<