रोमांटिक हनीमून के लिए जाएं केरल

शादी के बाद घूमने का बना रहे हैं प्लान? 

नई-नई शादी हुई है? अब प्यार भरे सफर की शुरुआत कीजिए एक यादगार हनीमून से।

चलिए केरल की ओर

अगर आप भी सोच रहे हैं कि हनीमून पर कहां जाएं, तो केरल चले जाइए। ये जगह स्वर्ग से कम नहीं।

मानसून में केरल का जादू

मानसून के मौसम में केरल की हरियाली, बारिश की बूंदें और ठंडी हवाएं रोमांस को और भी खास बना देती हैं।

बैकवाटर्स में नाव की सैर

अलप्पुझा और कुमारकोम की  बैकवाटर्स में हाउसबोट पर एक रात बिताना, किसी सपने से कम नहीं।

प्यार की बरसात, केरल के साथ

मानसून में भीगता केरल, और साथ में आपका जीवनसाथी, इससे खूबसूरत शुरुआत और क्या हो सकती है?

<