विदेश में रहकर भी ऐसे मनाएं स्टाइलिश और ट्रेडिशनल करवा चौथ
करवा चौथ सिर्फ व्रत नहीं, बल्कि प्यार और परंपरा का त्योहार है। विदेश में रहकर भी भारतीय महिलाएं खूबसूरत साड़ियों और जूलरी के साथ इस दिन को खास बना सकती हैं। इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा!
बनारसी साड़ी
लाल या मैरून रंग की बनारसी सिल्क साड़ी करवा चौथ के लिए परफेक्ट है। इसका सिल्की टेक्सचर और गोल्डन जरी का काम पूजा के समय एक दम पारंपरिक लुक देता है।
कांजीवरम
कांजीवरम साड़ियां अपने डेंस सिल्क और सुनहरे जरी बॉर्डर के लिए जानी जाती हैं। ‘लोटस ब्लूम’ या बोल्ड कलर पैटर्न वाली कांजीवरम साड़ी एनआरआई महिलाओं के लिए परफेक्ट रहेंगी।
लहरिया और बांधनी
राजस्थानी लहरिया और बांधनी साड़ियां हल्की, कलरफुल और बेहद आरामदायक होती हैं। लाल, गुलाबी और नारंगी शेड्स करवा चौथ की पूजा के लिए सबसे बेहतर हैं।
ट्रेंडिंग करवा चौथ साड़ियां 2025
पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ियां, सीक्वेंस्ड और एम्बेलिश्ड साड़ियां, रफल्ड साड़ियां, वेलवेट साड़ियां, साड़ी गाउन और प्री-ड्रेप्ड साड़ियां
जूलरी टिप्स
बड़े झुमके या चांदबाली पहनें, आउटफिट से मैच करती चूड़ियां और बिंदी लगाएं, मंगलसूत्र और हेयर एक्सेसरी को न भूलें, बालों में ताजे फूल लगाएं, मिलेगा दिव्य लुक