जेठालाल और बबीता ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा !

सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से फैमिली एंटरटेनर है।

अभी TMKOC में भूतनी का हॉरर ट्रैक दिखाया जा रहा है।

हाल ही के एपिसोड में फैंस को जेठालाल और बबीता की कमी खल रही है। वे नजर नहीं आ रहे हैं।

ऐसे में कहा जा रहा है कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया है।

TMKOC के प्रोड्यूसर ने बताया कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता हमारे साथ ही हैं। वे अभी उनके पर्सनल रीजन की वजह से नजर नहीं आ रहे हैं।

<