क्या है Jellyfish Parenting? जानें इसके फायदे और नुकसान
जेलीफिश पेरेंटिंग एक ऐसी परवरिश है जिसमें बच्चों को बहुत ज्यादा आजादी दी जाती है और डिसिप्लिन की बाउंड्री सेट नहीं की जातीं।
क्या होती है Jellyfish Parenting?
जैसे Jellyfish बिना हड्डियों के फ्लेक्सिबल होती है, वैसे ही इस पेरेंटिंग में भी रूल-रेगुलेशन बेहद फ्लेक्सिबल होते हैं। कोई स्ट्रिक्टनेस नहीं, सिर्फ फ्लेक्सिबिलिटी।
इसका नाम ‘Jellyfish’ क्यों?
Jellyfish Parenting की शुरुआत वेस्टर्न कंट्रीज से हुई है और अब यह दुनियाभर में चर्चा में है।
कहां से आया ये ट्रेंड?
• बच्चे के डिसीजन में ज्यादा इंटरफेयर नहीं• माता-पिता बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त• बच्चे खुलकर फीलिंग्स शेयर करते हैं• भरपूर इमोशनल सपोर्ट• बॉन्डिंग गहरी होती है
इस पेरेंटिंग की 5 खास बातें
आत्मनिर्भर बनते हैं बच्चेफैसले लेने की क्षमता बेहतर होती हैक्रिएटिव सोच का विकासमजबूत संवाद क्षमतामाता-पिता के साथ पारदर्शिता
Jellyfish Parenting के फायदे
बच्चे डिसिप्लिन नहीं सीखतेजिम्मेदारियों से भाग सकते हैंसीमाओं की समझ कमजोर होती हैसामाजिक व्यवहार में कमी आ सकती हैमाता-पिता को हल्के में लेने लगते हैं