कपड़ों से जामून के दाग ऐसे चुटकियों में होंगे साफ

जामून खाने में स्वादिष्ट तो होते हैं, लेकिन यदि एक बार इनका दाग कपड़ों पर लग जाए तो निकालना लगभग नामुमकिन हो जाता है। आइए कपड़ों से आसानी से जामून के दाग निकालने के उपाय जानें।

कपड़ों पर जहां दाग लगा हो वहां पर नींबू लें और उसे निचोड़कर। फिर रस को दाग वाली जगह को रगड़ें। कपड़े रगड़ते वक्त ध्यान रहें कि वो डैमेज ना हो। ज्यादा रगड़ने से कपड़ा फट सकता है।

इसके बाद फिर से नींबू का रस लगाए और उसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। जब आप दोबारा कपड़े को देखेंगे तो पाएंगे कि दाग हल्का हो गया।इसके बाद वहां पानी डालें और डिटर्जेंट डालकर साफ कर लें।

नींबू के अलावा वेनेगर से भी जामुन के दाग को साफ कर सकते हैं। सबसे पहले 1 चम्मच विनेगर और लॉन्ड्री डिटरजन में मिलाकर पानी तैयार करें। इसके बाद कपड़े को पानी सॉल्यूशन में भिगोकर रख दें। 15 मिनट बाद कपड़े को ठंडे पानी की मदद से वॉश करें।

<