भोपाल की जान्हवी मल्होत्रा बनीं मिस यूनिवर्स एमपी

मिस यूनिवर्स एमपी-2025 का खिताब जान्हवी मल्होत्रा ने अपने नाम कर लिया है।

ताप्ती ठाकुर फर्स्ट रनर अप और श्रेया बेड़िया सेकेंड रनर अप रहीं।

फर्स्ट और सेकेंड रनर अप 

जान्हवी ने कहा, "मैंने सालों मेहनत की थी, अब मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।"

कॉकटेल राउंड, रिसॉर्ट वियर राउंड और टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया।

राउंड्स का दिलचस्प सफर  

लावण्या, नैनश्री, परांसवी, हनी, यामिनी, त्राषा, रुनशिखा, सोनाली, हिमांशा और प्रिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

13 फाइनलिस्ट्स की मेहनत  

इंटरनेशनल एक्सपर्ट अरनिश डायमेरी ने प्रतिभागियों को रैंप वॉक, कम्युनिकेशन और इंटरव्यू की ट्रेनिंग दी।

3 दिन की ट्रेनिंग   

रिया सिंह (मिस यूनिवर्स इंडिया), अनमोल राणा (फोटोग्राफर), श्रेया मेहता (स्टाइलिस्ट) और शोभना रॉय (डायरेक्टर) ने प्रदर्शन को आंका।

जजों का पैनल 

प्रतिभागियों ने ब्लैक वन-पीस, लाइट गाउन और सिंगल ड्रेस में स्टाइलिश वॉक किया।

<