सख्त IPS अधिकारी हैं सिमाला प्रसाद

भोपाल की रहने वाली

IPS अधिकारी होने के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया

शिक्षा और शुरूआत

"गोल्ड मेडलिस्ट और PSC टॉपर" IPS सिमाला प्रसाद DSP बनीं।   

बिना कोचिंग क्लियर की UPSC 

बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में UPSC क्रैक कर आईपीएस बनीं।

परिवार से मिली प्रेरणा

पिता पूर्व आईपीएस और सांसद, वहीं पद्मश्री सम्मानित लेखिका मां मेहरून्निसा परवेज से उन्हें घर से ही प्रेरणा मिली।  

दबंग अधिकारी की छवि

डिंडौरी में पोस्टिंग के दौरान सिमाला प्रसाद ने अपनी तेज तर्रार छवि से लोगों के मन में अलग पहचान बनाई। नक्सल प्रभावित डिंडौरी में क्राइम पर काफी हदतक लगाम लगा दी।

बॉलीवुड में भी छाईं

IPS होते हुए भी उन्होंने फिल्मों में अभिनय किया। जिसमें उन्होंने 2016 में अलिफ और 2019 में नक्काश में काम किया

सुंदरता और लोकप्रियता

सिमाला प्रसाद भारत की सबसे खूबसूरत IPS अधिकारियों में से एक हैं। जो सोशल मीडिया और जनता में काफी लोकप्रिय हैं।  

<