सोचिए, आप इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल कर रहे हैं. एक रील आपको पसंद आती है और उसे पूरी देखने से पहले ही कोई कॉल आ जाती है
कॉल लेने के बाद जब आप वापस इंस्टाग्राम पर आते हैं तो अधिकतर बार वह रील दोबारा आपको नहीं दिखेगी
ऐसे में झुंझलाहट के साथ-साथ गुस्सा भी आता है
अब इंस्टाग्राम में एक नया फीचर आ गया है, जो यूजर को पहले देखी गई रील्स को दोबारा देखने का ऑप्शन देगा
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोस्सेरी ने फीचर का ऐलान किया है
अगर आप प्रोफाइल में सेटिग पर जाकर योर एक्टिविटी पर टैप करेंगे तो आपको वॉच हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा
वीक, महीने और यहां तक कि किसी स्पेसिफिक डेट को देखी गई रील को ढूंढने का भी ऑप्शन मिलेगा
<