इंदौर कपल मिसिंग केस में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। पती राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम का हाथ होने का एंगल सामने आया है। मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ने प्रेमी राज और तीन अन्य के साथ मिलकर राजा रघुवंशी का खून किया।
सोनम और राजा रघुवंशी 23 मई से मेघालय के शिलॉन्ग से गायब थे। इसके 11 दिन बाद मेघालय पुलिस को खाई में राजा की लाश मिली। अब 17 दिन बाद 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। फिलहाल सोनम को वन स्टॉप में रखा गया है।
पुलिस ने सोनम के प्रेमी राज कुशवाह के साथ तीन और आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। आनंद कुर्मी को सागर जिले के बीना तहसील से पकड़ा गया है।
आपको बता दें, राज कुशवाहा सोनम के भाई गौरव रघुवंशी के फर्म में बतौर अकाउंटेंट काम करता था। राज की उम्र 21 साल है और वह सोनम से चार साल छोटा है। राज के साथ विशाल उर्फ विक्की और आकाश भी काम करते थे।