जेफ बेजोस की शादी में बड़े-बड़े सेलेब्स नहीं, सिर्फ ये एक इंडियन महिला हुईं इनवाइट

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज 27 जून को शादी करने जा रहे हैं।

इस शादी की चर्चाएं न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत तक में हो रही हैं। लेकिन, इसके अलावा एक और बात की चर्चा हो रही है।

दरअसल, इस शादी में बड़े-बड़े सेलेब्स जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, आलिया, दीपिका को छोड़ सिर्फ एक भारतीय महिला को इनवाइट किया गया है।

इसमें शामिल होने वाली एकमात्र इंडियन सेलिब्रिटी नताशा पूनावाला हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा की बेजोस और सांचेज दोनों से गहरी दोस्ती है, जो उन्हें इस प्राइवेट वेडिंग पार्टी तक लेकर आई।

नताशा पूनावाला ने वेनिस में हुई जेफ-लॉरेन की प्री-वेडिंग पार्टी में ऐसा लुक कैरी किया जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रेड स्कल्पचर्ड ड्रेस में एक शानदार फोटो शेयर करते हुए लिखा – “Celebrating Love Venice”

नताशा सिर्फ एक सोशलाइट नहीं, बल्कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम भी हैं।

वे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं- वही कंपनी जिसने कोविड-19 वैक्सीन को करोड़ों लोगों तक पहुंचाया।

<