पोस्ट ऑफिस का स्पेशल राखी लिफाफा, अब कर सकेंगे ट्रैकिंग 

पोस्ट ऑफिस ने शुरू की खास स्कीम!

रक्षाबंधन के मौके पर इंडिया पोस्ट ने स्पेशल वाटरप्रूफ राखी लिफाफा लॉन्च किया है।

कीमत सिर्फ ₹10!

यह राखी लिफाफा आप अपने नज़दीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस से सिर्फ 10 रुपये में खरीद सकते हैं।

Speed Post से भेजें राखी

राखी को इस लिफाफे में डालकर आप स्पीड पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं, जिससे राखी समय पर पहुंचेगी।

अब ट्रैक करें राखी

स्पीड पोस्ट से भेजी राखी को आप ट्रैक भी कर सकते हैं। रसीद पर दिए गए ट्रैकिंग नंबर से इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर स्टेटस देखें।

3-5 दिन में होगी डिलीवरी

राखी भेजने के 3 से 5 दिनों के अंदर डिलीवरी हो जाती है। देश के किसी भी कोने में समय से राखी पहुंच सकती है।

विदेश में भी भेज सकते हैं राखी

आप विदेशों में भी स्पीड पोस्ट से राखी भेज सकते हैं, इसकी पूरी ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

<