मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाते हैं भारत के ये 5 ट्रेन रूट 

बारिश में हरियाली, बादल और झरनों के बीच घूमने का प्लान कर रहे हैं? तो एक्सप्लोर करें इंडिया के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट

2,000 से ज्यादा पुल और 90 सुरंगों से गुजरने वाली ये ट्रेन बारिश में झरनों और हरियाली से भरपूर नजारा देती है।

कोंकण रेलवे

मानसून में यह ट्रेन सफर रोमांटिक हो जाता है, जब आप कोहरे में ढंके पहाड़ों और गांवों से गुजरते हैं।

दार्जिलिंग टॉय ट्रेन

800 पुल और 100 सुरंगों से गुजरती ये संकरी रेललाइन मानसून में किसी परियों की दुनिया जैसी लगती है।

कालका से शिमला

घने जंगल, मोड़ और बादलों से घिरा यह छोटा सफर मानसून में बेहद सुकूनभरा होता है।

माथेरान हिल रेलवे

मानसून में यह ट्रेन सफर ताजगी और हरियाली से भर देता है, जैसे आप किसी फिल्म का हिस्सा हों।

नीलगिरी माउंटेन रेलवे

<