घर पर आसानी से ऐसे बनाएं Face Primer

सामग्री- 2-3 चम्मच फेस फाउंडेशन, 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच फेस मॉइश्चराइजर, एक चम्मच सनस्क्रीन एसपीएफ 15, और एक खाली कंटेनर।

सबसे पहले एक ऐसा फेस फाउंडेशन चुनें जो आपकी स्किन टोन के सबसे करीब हो। 2-3 चम्मच फाउंडेशन एक छोटी कटोरी में डालें।

अब उसी कटोरी में एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। ध्यान दें कि आप फाउंडेशन और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा में ही लें।

अब आप इसी मिश्रण में अपनी पसंद का फेस मॉइश्चराइजर मिलाएं। ध्यान दें कि इसकी मात्रा फाउंडेशन और एलोवेरा जेल से आधी हो।

इसमें सनस्क्रीन एसपीएफ 15 को भी शामिल करें। अब आप इस सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें ताकि आपको एक क्रीम जैसा बैटर मिले। इसे एक छोटे कंटेनर में डालें और हर बार मेकअप की शुरूआत में इस्तेमाल करें।

<