कभी बहनों की तरह रहती थीं जया- रेखा; फिर ऐसे आई दरार!

मशहूर एक्ट्रेस और नेता जया बच्चन आज (9 मार्च) अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं।

जया बच्चन अपनी पॉलिटिकल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं।

जया के पति अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के बारे में हर कोई जानता है। 

लेकिन, आप जानते हैं, कि एक समय पर जया और रेखा बहुत अच्छी दोस्त थीं।

रेखा, जया को दीदी-भाई कहकर बुलाती थीं। हालांकि, दोनों के बीच ऐसी दरार आई, कि जया ने अपनी शादी में रेखा को नहीं बुलाया।

रेखा पर लिखी किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में बताया गया है कि जया बच्चन और रेखा पहले एक ही अपार्टमेंट में रहती थीं।

इसी अपार्टमेंट में रेखा की मुलाकात जया के बॉयफ्रेंड रहे अमिताभ बच्चन से पहली बार हुई थी।

उस समय ये लव ट्रायएंगल नहीं, बल्कि दोस्तों की तिकड़ी थी। तीनों साथ में घूमने भी जाया करते थे।

उस समय स्टार्स की निजी जिंदगी के बारे में मैगजीन में लिखा जाता था। 

ऐसा ही कुछ हुआ जया और रेखा के साथ। एक इंटरव्यू में जया ने ये कह दिया कि रेखा खुद को संजीदगी से नहीं लेतीं। 

इसके बाद रेखा ने भी जया के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। 

इसी बीच जब जया भादुड़ी ने बॉयफ्रेंड अमिताभ से 3 जून 1973 में शादी की, तो खास दोस्त रेखा को नहीं बुलाया।

इसके बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। वहीं, कुछ समय बाद अमिताभ और रेखा की अफेयर की चर्चाएं भी तेज हो गई थीं।

<