हनुमान को जन्मोत्सव पर जरूर लगाएं ये भोग, होंगे प्रसन्न
पान का प्रसाद- हनुमान जी को पान का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जब भी हनुमान जी को पान का प्रसाद अर्पित किया जाता है, तो आपके शत्रु का नाश हनुमान जी करते हैं।
गुड़ और चना- गुड़ और चना का प्रसाद हनुमान जी को बहुत प्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी उन्हें गुड़ और चना का भोग लगाता है, उसके घर में शांति बनी रहती है।
नारियल- हनुमान जी को नारियल जरूर अर्पित करना चाहिए, कहा जाता है कि हनुमान जी को नारियल साबूत अर्पित करना चाहिए। तोड़कर अर्पित किया हुआ नारियल भोग नहीं माना जाता है।
केला- हनुमान जी को केला बहुत पसंद हैं। इसलिए जो भी श्रद्धा और भाव से उन्हें केले का भोग लगाता है, बजरंग बली उन्हें राम की भक्ति का फल देते हैं।
केसर के मीठे चावल- जो भी केसर के मीठा चावल पवित्र भाव से हनुमान जी को लगाता है, उस व्यक्ति का मंगल दोष शांत होता है। इसलिए मंगल दोष होने पर हनुमान जी को केसर चावल का भोग लगाना चाहिए।
बूंदी के लड्डू- भगवान हनुमान को बूंदी के लड्डू बहुत पसंद हैं। जब हम हनुमान जी को उनके पसंदीदा भोगों का भोग लगाते हैं, तो ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होते हैं, अच्छे कामों में आ रही अड़चनें भी दूर हो जाती है।
खीर- मेवा और मिष्ठान वाली खीर हनुमान जी को बहुत पसंद है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी को जो भी खीर का भोग लगाते हैं, उसे भगवान धन लाभ का वरदान देते हैं।