रात में पानी के गिलास में हल्दी क्यों डाल रहे लोग !

आजकल सोशल मीडिया पर एक अलग ट्रेंड छाया हुआ है।

रात में पानी के गिलास में लोग हल्दी डालकर वीडियो बना रहे हैं।

ये ट्रेंड हल्दी पानी के नाम से वायरल है।

रात के अंधेरे में मोबाइल के फ्लैश के ऊपर पानी से भरा कांच का गिलास रखा जाता है।

अब इस गिलास में एक चम्मच हल्दी डाली जाती है।

सफेद रोशनी जब हल्दी पर पड़ती है तो चमकदार पीली रोशनी में बदल जाती है। ये एक मैजिकल स्पैल्श की तरह दिखाई देता है।

हल्दी पानी ट्रेंड में कई बच्चों के गजब के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं।

<