पंचायत के मेकर्स ने बनाई ऐसी सीरीज, OTT पर आते ही हुई ट्रेंड!

अगर आप पंचायत वेब सीरीज के फैन हैं, तो आपको ये नई रिलीज वेब सीरीज खूब पसंद आएगी।

'पंचायत' के निर्माताओं द्वारा निर्मित, इस सीरीज में भी गांव की कहानी दिखाई गई है जो जितेंद्र कुमार की 'पंचायत' से मिलती-जुलती है। 

इस सीरीज का नाम है ग्राम चिकित्सालय, जो 9 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। 

इसकी कहानी भटकंडी गांव पर सेट है। जहां एक चेतक कुमार नाम का झोलाछाप डॉक्टर है, जिसके ऊपर गांव के सभी सदस्य भरोसा करते हैं। 

जब डॉक्टर प्रभात सिन्हा की पोस्टिंग गांव में होती है, तो वह वहां की व्यवस्था देखकर पूरी तरह दंग रह जाते हैं। इसमें कॉमेडी के साथ इमोशनल टच भी देखने को मिला है।

ग्राम चिकित्सालय में अमोल पाराशर और विनय पाठक हैं। उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी हैं।

अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत और दुपहिया के बाद यह तीसरी वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसे लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। 

आईएमडीबी पर इस सीरीज को 7.6 की रेटिंग मिली। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह सीरीज पंचायत और दुपहिया से ज्यादा सफल हो पाएगी या नहीं।

<