अक्टूबर में गार्डन में जरूर लगाएं ये सब्जियां

अक्टूबर में अब गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। लोगों के बीच किचन गार्डन का क्रेज बढ़ रहा है।

आप अपने गार्डन में शिमला मिर्च लगा सकते हैं। ये 3 महीने में फल देने लगती है।

सर्दियों में मूली की डिमांड ज्यादा होती है। आप गमलों में मूली उगा सकते हैं। ये 1 से 2 महीने में तैयार हो जाती है।

70 से 100 दिनों में तैयार होने वाली गाजर किचन गार्डन के लिए बेस्ट चॉइस है।

आप गार्डन में टमाटर उगा सकते हैं। टमाटर की फसल 3 से 4 महीने में तैयार हो जाती है।

किचन गार्डन में आप हरी मिर्च लगा सकते हैं। 3 महीने में मिर्च का पौधा फल देने लगता है।

आप अपने गार्ड में गोभी लगा सकते हैं। ये 70 से 120 दिन में तैयार हो जाती है।

<