इस Weekend ओटीटी पर रिलीज हुईं ये नई फिल्में और वेब सीरीज 

इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिल, ड्रामा और मिस्ट्री से भरपूर नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज़ हुई हैं, जो आपका वीकेंड एंटरटेनमेंट बना देंगी

अनसीन सीजन 2 (Unseen Season 2) नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ यह साउथ अफ्रीकन क्राइम थ्रिलर एक घरेलू महिला की कहानी है जो अपने पति की तलाश करती है। यह सीरीज तुर्की शो "फातमा" से प्रेरित है।

कुल (Kula) जियो सिनेमा पर रिलीज़ हुई ये वेब सीरीज बीकानेर के एक शाही खानदान के रहस्यों और साजिशों पर आधारित है। इसमें निमरत कौर, रिधि डोगरा और अमोल पाराशर लीड रोल में हैं।

सिस्टर मिडनाइट (Sister Midnight) राधिका आप्टे स्टारर ये फिल्म कान्स फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुकी है। इसे ट्यूबी पर स्ट्रीम किया जा सकता है। कहानी में सस्पेंस और थ्रिल भरपूर है।

बैड बॉय (Bad Boy) नेटफ्लिक्स पर आधारित यह थ्रिलर सीरीज रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित है। इसे रॉन लेशेम और बेन एशर ने डायरेक्ट किया है।

ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स (Black, White and Gray: Love Kills) सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में एक खोजी पत्रकार डेनियल गैरी एक रहस्यमयी हत्याओं की तह तक जाता है। कुल 6 एपिसोड्स में थ्रिल की भरमार है।

<