12 वीं के बाद कैसे बनें Fighter Pilot?

कुछ लोग हवा में उड़ने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इसी सपने को हकीकत में बदलना चाहते हैं और, इसीलिए, लोग पायलट बनते हैं।

बता दें, पायलट कई तरह के होते हैं- फाइटर पायलट, कमर्शियल पायलट और कार्गो पायलट।

आइए जानते हैं, फाइटर पायलट कैसे बनते हैं और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए?

बता दें, 12वीं के बाद फाइटर पायलट बनने के लिए NDA की परीक्षा देनी होती है। लेकिन, आप ग्रेजुएशन के बाद पायलट बनने के लिए एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) देना होगा।

जिनकी उम्र 19 से 23 के बीच है और उन्होंने 12वीं में PCM (फिजिक्स+ केमिस्ट्री+ मैथ्स) और अंग्रेजी जैसे विषय से पढ़ाई की हो, वे फाइटर पायलट बनने के योग्य हैं।

बता दें, भारत में फाइटर पायलट की सैलरी, रैंक और अनुभव के अनुसार अलग-अलग होती है। एक फाइटर पायलट का वेतन ₹56,100 से ₹2.5 लाख तक होती है।

फाइटर पायलट बनने के लिए न सिर्फ स्किल्स और शैक्षणिक योग्यता, बल्कि देश प्रेम और देश के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर करने का जज्बा भी होना चाहिए।

<